10 सितम्बर 2013
लास एंजेलिस|
हॉलीवुड अभिनेता माइकल डगलस ने बताया कि पहले वह फिल्मों में अंतरंग दृश्यों को फिल्माते समय अजीबो गरीब सावधानियां बरता करते थे। वह अपने अंतर्वस्त्र सिल लिया करते थे। वेबसाइट 'शोबिजस्पाई डॉट काम' के अनुसार 68 वर्षीया डगलस ने कहा, "मैं पहले अपने अंतर्वस्त्र सिल लिया करता था। ताकि फिल्म का दृश्य फिल्माते समय मुझे अनअपेक्षित और शर्मनाक परिस्थति से न गुजरना पड़े।"
डगलस ने कहा, "फिल्मों में अंतरंग दृश्य जिस तरह से दिखाए जाते हैं, दरअसल वैसे होते नहीं है। यदि आप अपनी सहकलाकार के साथ सहज हैं, तो दृश्य सहजता से फिल्मा सकते हैं। यह तैयारी और अभ्यास से होता है।"