9 नवंबर 2013
मुंबई|
बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत के जीवनसाथी की तलाश शुक्रवार को एक छोटे से शहर के छोरे विजय सिंह पर जाकर खत्म हुई। सिंह 'द बैचलोरेट इंडिया-मेरे ख्यालों की मल्लिका' के विजेता चुने गए हैं। लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित हुए इस टीवी शो की अंतिम कड़ी में मल्लिका द्वारा जीवनसाथी चुने जाने पर विजय ने कहा, "अब से मैं हमेशा तुम्हारा साथ दूंगा। तुम्हें खुश रखने के लिए जो बन पड़ेगा, मैं करूंगा।" मूलरूप से धर्मशाला के रहने वाले विजय एक मॉडल हैं।
मल्लिका के इस स्वयंवर में विजय (24) ने लंदन में एक रेस्त्रां के मालिक एनआरआई करन सागू को पछाड़ा। करन, विजय से 10 वर्ष बड़े हैं।
'बैचलोरेट इंडिया-मेरे ख्यालों की मल्लिका' की अंतिम कड़ी में इस बॉलीवुड अदाकारा का दिल जीतने के लिए उन्होंने विभिन्न काम किए। इस कड़ी में करन ने 'तेरी झुकी नजर' पर प्रस्तुति दी, जबकि विजय ने 'तेरे नैना' पर रोमांसपूर्ण प्रस्तुति दी।
विजय को शो का विजेता घोषित करने के बाद मल्लिका ने कहा, "मैं विजय को सिर्फ कैमरे के सामने जान पाई, लेकिन अब उन्हें इसके बिना जानना चाहती हूं।"
मल्लिका को 'मर्डर', 'हिस' और 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' सरीखी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
शो समापन के मौके पर इस अभिनेत्री ने पारंपरिक लिबास पहना। फैशन डिजाइनर अंकिता डोगरे द्वारा तैयार जामुनी लहंगा-चोली में वह बेहद आकर्षक लग रही थीं।