18 फरवरी 2014
मुंबई|
डिजायनर मनीष मल्होत्रा 11 मार्च से मुंबई में लक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) के समर रिजॉर्ट संस्करण 2014 की शुरुआत करेंगे। हिंदी सिनेमा जगत में मनीष के परिधानों के फैशन का जादू सिर चढ़कर बोलता रहा है। उनके परिधान और उनके द्वारा शुरू किया जाने वाला चलन फैशन समुदाय में खासा पसंद किया जाता है।
एक बयान के मुताबिक, आगामी एलएफडब्ल्यू समर रिजॉर्ट 2014 में 98 डिजायनर हिस्सा लेंगे, जिनमें नीता लूला, तरुण तहिलयानी, अंजु मोदी, शेहला खान, राहुल मिश्रा, अनिता डोंगरे और एसेसरीज डिजायनर मावी जैसे प्रतिष्ठित डिजायनर हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर वे डिजायनर गौरव गुप्ता के साथ मिलकर 'इंडियन ओडिसी' कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
ब्रिटेन के एसेसरीज डिजायनर मावी पूरे 12 सालों के बाद अपने देश लौट रही हैं। लंदन में उनके नाम से एसेसरीज ब्रांड है। मणिपुर में जन्मी मावी पहली बार एलएफडब्ल्यू के कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं।
इंडियन टेक्सटाइल डे पर भारतीय कपड़ा मंत्रालय डिजायनर कृष्णा मेहता का कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा।