22 अगस्त 2013
मुंबई|
अभिनेत्री मंजरी फड़नीस कहती हैं कि फिल्म 'वार्निग' में बिकनी में शूटिंग और 'ग्रैंड मस्ती' में काम करने के बाद वह पहले से ज्यादा बहादुर हो गई हैं और अब उन्हें शर्म और संकोच महसूस नहीं होती। नवोदित निर्माता अनुभव सिन्हा की फिल्म 'वार्निग' में मंजरी ज्यादातर दृश्यों में बिकनी में ही दिखाई दी हैं।
मंजरी ने बुधवार को 'वार्निग' के पोस्टर लांच पर पत्रकारों से कहा, "मुझे लगता है कि अब मैं संकोच से मुक्त हो चुकी हूं। 'वार्निग' में बिकनी पहनने और 'ग्रैंड मस्ती' में काम करने के बाद मैं जिंदगी में बेहद नि:संकोची हो गई हूं।"
निर्देशक इंद्र कुमार की फिल्म 'ग्रैंड मस्ती' 2004 में आई फिल्म 'मस्ती' का अगला संस्करण है। 'ग्रैंड मस्ती' 13 सितंबर को सिनेमाघरों में आ रही है, जबकि 'वार्निग' 27 सितंबर को प्रदर्शित होगी।