22 अगस्त 2013
नई दिल्ली|
फिल्म 'ओए लकी! लकी ओए' से चर्चा में आए अभिनेता मनजोत सिंह पंजाबी फिल्मों में अपनी कामयाबी से खुश हैं। मनजोत सिख युवकों को हिंदी फिल्मों में मिल रहे अवसरों से भी बेहद प्रसन्न हैं। मनजोत ने पंजाबी फिल्म 'पूरे पंजाबी' में काम किया है। वह कहते हैं कि यदि भूमिका अच्छी हो तो वह इस तरह की और भी कई फिल्मों में काम करना चाहेंगे।
मनजोत ने आईएएनएस को बताया, "मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि पंजाबी फिल्म जगत भी तरक्की कर रहा है। यदि मुझे पंजाबी फिल्मों में अच्छी भूमिकाएं मिलती हैं तो मैं जरूर वहां काम करना पसंद करूंगा।"
हाल ही में आई हिंदी फिल्म 'फुकरे' में मनजोत महत्वपूर्ण भूमिका में दिखे थे। वह इस बात से खुश हैं कि सिख युवकों को इन दिनों फिल्मों में काफी अवसर मिल रहे हैं।
कई हल्की-फुल्की फिल्मों में मजाकिया और मौज-मस्ती वाले किरदार निभा चुके मनजोत अब कुछ अलग करने को भी तैयार हैं। उन्होंने कहा, "हर कोई अपने काम के साथ प्रयोग करता है। मैं खुश हूं कि इतने कम समय में ही मुझे कई तरह की भूमिकाओं के साथ प्रयोग करने का मौका मिल रहा है। इससे मुझे यह पता चलेगा कि भविष्य में दर्शक मुझे किस तरह की भूमिकाओं में देखना पसंद करेंगे।"