6 जनवरी 2014
लॉस एंजेलिस|
हॉलीवुड अभिनेत्री मारगॉट रॉबी कहती हैं कि फिल्म 'वुल्फ ऑफ वाल स्ट्रीट' के सेट पर लियोनाडरे डिकैप्रियो को चांटा मारने के बाद वह घबराई हुई थीं कि उनकी इस हरकत के लिए उन पर मुकदमा भी हो सकता है। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, रॉबी ने कहा, "उस पल मैं जैसे कहीं खोई हुई थी। मैंने उनको चांटा मारा और गाली भी दी। एक पल को वहां शांति छा गई फिर दूसरे ही पल सब ठहाका मारकर हंस पड़े।"
उन्होंने कहा, "मुझे लगा था कि वे लोग मुझ पर मुकदमा करने वाले हैं। मैंने क्षमा भी मांगी पर लियो ने कहा कि वह कमाल था, एक बार फिर से मुझे चांटा मारो।"
निर्देशक मार्टिन सोर्सेज की फिल्म 'वुल्फ ऑफ वाल स्ट्रीट' जॉर्डन बेलफॉर्ट नाम के एक शेयर दलाल की जीवनी पर आधारित वास्तविक फिल्म है।