Jyotish RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

मीन राशि भविष्‍यफल 2011

pisces rashiphal 2011, pisces horoscope 2011, meen horoscope 2011

मीन (दी,टू,थ. झ,ञ,दे,दो,च,ची) 20 फरवरी से 21 मार्च

जनवरी: इस साल के शुरूआत मे गुरू आपकी अपनी राशि मे भ्रमण करेंगे. आपको आर्थिक लाभ होने से भूमि या भवन के निस्तारण में धन निवेश की संभावनाएं बन रही हैं. इस समय दाम्पत्य जीवन में कलह हो सकती है . यदि आप ५० से उपर हैं तो जीवनसाथी को शल्य चिकित्सा की सलाह दी जा सकती है. आपको उदर सम्बन्धी बीमारी परेशान कर सकती है

फरवरी- मास के उत्तरार्ध में बडा खर्चा दिख रहा है. माता-पिता की तरफ से कुछ चिंतित रहेंगे. आय क्षेत्रों में बहुत अधिक अनिश्चिय दिख रहा है और इसके कारण से आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर रहेगा. सोच विचार कर काम करे. फरवरी का महीना दाम्पत्य जीवन के लिए या प्रेम संबंधों के लिए शुभ जाएगा

मार्च: इस मास के शुरू से ही पित्त संबंधी समस्याओं से परेशान रह सकते हैं आजीविका क्षेत्रों में कुछ सावधानी बरतनी होगी , राशि पर से भ्रमण कर रहे सूर्य, गुरु, शुक्र व बाद में बुध बहुत सुखद अनुभव देंगे इस समय कानूनी विवाद सताएंगे परन्तु आपको बहुत समर्थन मिलेगा या कोई आपकी भारी मदद करेगा. व्यवसाय मे उन्नति के उत्तम अवसर प्राप्त होगे.

अप्रैल: आप का यह महीना शुभाशुभ फल लेकर आयेगा आपका दूसरों को दबाकर रखने के स्वभाव के कारण आपपर मुसीबत आ सकती है आपको चाहिये कि अपने प्रयत्नों में ओर अधिक मेहनत करें जिससे आप जिस सफलता व प्रसिद्धि के हकदार हैं, वह आपको मिल सके. किसी को भी काम देने से पहले उसे अच्छी तरह से समझा दीजिये इससे आपके समय का सदुपयोग होगा. आपके मित्र आपका दिल से साथ देंगे.

मई- इस माह आपको अपने अनुभव का लाभ मिलेगा.अपने परिश्रम, लगन, मेहनत को संभालना होगा. छोटी बडी समस्या आडे आ सकती है.विवाद को बढ़ने न दें, अगर हो तो निपटारा कर दें.पदोन्नति के अवसर मिलेगे , वैदेशिक सेवा के अवसर मिलेंगे. व्यावसायिक प्रगति,स्थायित्व अवसर आशातीत सहयोग, अवसर, लाभ नियमित रूप से मिलते रहेंग. पैत्रिक सम्पति से लाभ होगा.

जून - इस माह आपकी यात्रा सफल होगी , खोई हुई वस्तु मिलने से प्रसन्न्ता होगी अगर सूझ बूझ से कार्य किया तो मुकदमावाजी से छुट्कारा मिल जाये गा . रुकी हुई रकम वापस मिल जायेगी. मासान्त मे सोच समझ कर कदम बढाना. नये कार्य की योजना बने गी जो सफल होगी. इच्छानुकूल रोजगार के अवसर प्राप्त होगे. कदम संभाल संभाल कर रखना वरना फिसलने का दर है. विवेक से कार्य करे

जुलाई: इस माह शादी विवाह के वाद विवाद को ज्यादा तूल न दें. नए सिरे से स्थिति से समझौतावादी रहें. संतान पक्ष की चिंता रहेगी .पत्नी स्वास्थ्य , बीमारी, आदि से मन खिन्न रहेगा, समय पर इलाज अवश्य करना होगा. जवाबदारी से कार्य करें. अपना लेखा-जोखा, सरकारी लेन-देन की जिम्मेदारी स्वय अपने पास या अपने किसी विस्वास पात्र के पास रहने दें

अगस्त: यह माह कुछ सन्दर्भो मे खास है जैसे बहुत समय से सोचे हुये कार्य आपके इस मास मे पूर्ण हो सकते है. आपको खूब सोच समझ कर कार्य करना होगा. व्यापारी वर्ग को लाभ मिलेगा. कोई नया कार्य शुरू हो सकता है. अपने बच्चो की पढाई पर ध्यान देने की जरूरत है. कुछ समय घर परिवार के सदस्यों के साथ भी व्यतीत करे. आपस मे मेल जोल बढेगा.

सितम्बर- इस माह मे आप विपरीत स्थिति से बचेंगे. अपनी ही गलतियों के कारण से बाल बाल बच जायेगे. पारिवारिक समस्याएँ बढ़ेंगी.व्यर्थ की अनबन, विवाद, तनाव, क्रोध का वातावरण बन जायेगा जिसे आप अपनी विवेक शक्ति से हल करने मे सफल हो जायेगे. नया कार्य, योजना, अवसर, आर्थिक सहयोग सहकर्मियो से अपेक्षित है. पत्नी के स्वास्थ्य की तरफ से सावधान रहने की जरूरत है.

अक्टूबर- इस माह मे अधिकतर ग्रहयोग सुखद परिणामकारक नहीं है. विश्वासप्रद सहयोग नहीं मिलेगा. पारिवारिक विवाद बढ़ सकते हैं. अधिकारी असंतोष दर्शाएँगे. शत्रुपक्ष से सतर्कता रखें. नौकरी में परिश्रम, भागदौड़ बढ़ेगी. मान-सम्मान का प्रश्न बनेगा. विद्यार्थी वर्ग के यह समय सफलता दिलाने वाला है. ससुराल पक्ष से अन्वन रहेगी. कर्ज्दारों का कर्जा और बढ सकता है.

नवम्बर: इस माह आत्मविश्वास की कमी रहेगी. सट्टात्मक कार्यों से बचें. मानसिक वैचारिक असंतोष रहेगा, अनिश्चितता बनी रहेगी, कामकाज में मन नहीं लगेगा. मतभेद बढ़ेंगे आर्थिक परेशानी रहेगी. नौकरी में व्यर्थ की बातों से नुकसान संभव है. कार्य मे प्रगति हो सकती है. मासन्त मे सुखद समाचार होगे.

दिसम्बर: इस मास आर्थिक मामलों मे सोच विचार कर पूजी लगायें. स्वास्थ्य की दृष्टि से मास अधिकांशतः अच्छा रहेगा, नौकरी पेशा लोगो के लिये पदोन्नति के अवसर है. आर्थिक मामलो मे नीति गत कार्य करने से भविष्य मे आर्थिक असुरक्षा के भय से मुक्ति मिलेगी. पारिवारिक उन्नति एवम सुख शान्ति के लिये परस्पर ताल मेल बनाने की आवश्यकता होगी. मनो रजन के साधनो की ओर आपका ध्यान आकृष्ट होगा.

More from: Jyotish
17432

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020