Jyotish RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

मेष 2011 राशिफल (चंद्र राशिफल)

mesh rashiphal 2011 mesh horoscope 2011

मेष (चू, चे, चो, ला ,ली ,लू,ले , लो अ) २२ मार्च से २० अप्रैल तक

जनवरी- मेष राशि वालो के लिये नई साल मिला जुला फल लेकर आ रही है जनवरी माह का आधा भाग अनुकूल है तथा उत्तरार्ध भाग कई माइनों से अनुकूल नही है नये काम की शुरूआत हो सकती है लम्बी  यात्रा आपके लिये लाभ दायक सिद्ध हो सकती है परन्तु यात्रा पर विशेष धन खर्च होने की सम्भावना है शत्रु परास्त होगें. महीने के उतारार्ध मे शरीर स्वास्थ्य नरम रहेगा, अतः स्वास्थ्य के तरफ विशेष ध्यान देने की जरूरत है, कोई बनता हुआ काम बिगड सकता है.

फरवरी- भाग्य साथ देगा, बिगडे हुये काम बनने लगेगें. भूमि मित्र वाहानादि का सुख मिलेगा किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है देव दर्शन यात्रा का योग बन रहा है. स्वास्थ्य मे सुधार होगा.आकस्मिक धन लाभ का योग बन रहा है अतः रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है कुल मिला कर यह माह अच्छा फल लेकर आयेगा. ऐसा ग्रहो का सकेत है.

मार्च- जो काम कई महीनो से चल रहा था वह पूर्ण होने से खुशी होगी, पदोन्नति हो सकती है पत्नी पक्ष से कोई बुरा समाचार मिल सकता है, कही भ्रमण पर जाना पड सकता है, व्यापार मे अच्छा लाभ होने की उम्मीद है. समाज मे मान सम्मान मिलने से प्रसन्नता होगी. ग्रहस्थ सम्बन्धी समस्या जो लम्बे समय से चल रही थी वह हल हो जायेगी, विद्यार्थी बर्ग के लिये अच्छा समय है.

अप्रैल- नया मकान बनने का योग है , इस मास में जमीन जायदाद वाहानादि की खरीदी के कार्य पूर्ण होगे. व्यवसाय की गति ठीक चलेगी, राजनीतिक माहौल मे आपका रुतवा बढ सकता है. बिरोधी परास्त होगे, कानूनी बिबादो से बचे, व्यवसाई बर्ग के लिये उत्तम समय है.
मई- यह मास अशुभ फल लेकर आयेगा, बिरोधी दल का षडयन्त्र सफल हो सकता है घर मे कटुबादिता को लेकर कलह हो सकता है. मासान्त मे रोग और ऋणों से घिर सकते हो.धन का अभाव रह सकता है, कोई अजनबी से मुलाकात होने से नई दिशा मिल सकती है,  मित्रो और भाइयों से सहयोग मिलेगा.

जून- यह  आपके लिये नित्य नई खुशियों का महीना है खरीद फरोख्त से अच्छा लाभ पाने की सम्भावना प्रबल है राजनीति से लाभ  होगा, चुनाव मे सफलता से मन प्रसन्न होगा , चालू कार्य मे प्रगति हो सकती है. मित्र बर्ग द्वारा विशष सहयोग मिलेगा पारिवारिक चिन्ता बनी रह सकती है.धन का आवागमन ठीक रहेगा.

जुलाई- इस मास का फल उत्तम प्रतीत नही होता. अपने कार्यक्रमो मे परिवर्तन न करें अन्यथा हानि उठानी पड सकती है. किसी सज्जन पुरुष की सहयता मिल सकती है, किसी को धन उधार या कर्जा न दे. स्त्री बर्ग को पारिवारिक समस्या का सामना करना पड सकता है, नित्य अपने अपने धर्म स्थल पर जाकर प्रार्थना करे. मासान्त अच्छा है.

अगस्त- मर्यादा से काम करे. इस मास मे आपका स्वास्थय खराब हो सकता है अतः आहार बिहार पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है.योजना पूर्ति मे मित्रो का सहयोग अपेक्षित है, शत्रु परास्त होगें,
आग से सतर्क रहे, बुरे फलो से बचने के लिये सूर्य को नित्य जल से अर्घ्य दें. रुके हुये काम मासान्त मे पूरे होने से मन मे शान्ति का माहौल पैदा होगा.

सितम्बर- इस माह मे धन के आकस्मिक योग बन रहे है. लाटरी आदि से लाभ हो सकता है. अगर कर्जा है तो उतर जायेगा, बिचाराधीन कार्य पूर्ण होने से मन प्रसन्न होगा, कोई नया समाचार मिल सकता है घर मे खुशी का माहौल होगा. कोई मागलिक उत्सव होने की सम्भावना है.अचानक लाभ का श्रेष्ठ योग बन रहा है. कृषि से आशातीत लाभ हो सकता है.  किसान बर्ग के लिये उत्तम मास है

अक्टूबर-घर मे नये मेहमान आने से खुशी होगी. शुभ समय का आगमन है नये ब्यक्तियो से सम्पर्क करते समय सावधानी बरतें. पारिपारिक समस्या कोई नया रूप धारण कर सकती है,नयी योजनायें  मित्रों के सहयोग से पूर्ण होंगी,पदोन्नति का स्वर्ण समय आरहा है आश्चर्य जनक लाभ आपको विस्मित कर सकता है

नवम्बर- लाभ खर्च समान रहेंगे, भौतिक सुख के सामान खरीदने का मन भी बन सकता है  मनोरंजन के साधनों पर विशेष खर्च होने के सम्भावना है हवाई यात्रा का योग है विदेश जाने के अवसर सुदृढ होंगे. पिछले कई महीनों से जो अड्चने परेशान कर रही थी वह दूर हो जायेगी. शत्रुओं से सावधान रहें.

दिसम्बर- वाणी एवम अपने क्रिया कलापों पर नियन्त्रण रखें. स्त्री बर्ग के लिये यह मास अतय्न्त शुभ है.  अतः स्त्री बर्ग को चाहिये वह अपना रुका हुआ कार्य अवश्य पूर्ण कर लें. नई खुशी मिले. शत्रुओ के गुप्त षडयन्त्रों से सावधान रहने की जरूरत  है. परिश्रम अधिक करना पडे. सेहत का खयाल रखें. विद्यार्थी बर्ग के लिये प्रतियोगिताओं का परिणाम उत्तम रहे.

More from: Jyotish
17421

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020