17 दिसम्बर 2013
लॉस एंजेलिस|
दिवंगत पॉप हस्ती माइकल जैक्सल (एमजे) के बच्चे प्रिंस माइकल (16), पेरिस (15) और ब्लैंकेट (11) ने एक नई डॉक्यूमेंटरी 'रिमेंबरिंग माइकल' में पिता के साथ अपनी जिंदगी के बारे में खुल कर बताया है। उन्हें बहुत ही कम अंदाजा था कि माइकल जैक्सन के उच्च सुरक्षा वाले केलीफोर्निया के नीवरलैंड फार्महाउस के बाहर क्या हो रहा था।
वेबसाइट 'कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' ने एमजे की पुत्री पेरिस के हवाले से बताया, "बाहर बहुत सारे बुरे लोग हैं .. (लेकिन) वह हमेशा से हमें सामान्य जीवन देना चाहते थे। हम अपनी उम्र के अधिक बच्चों के बारे में नहीं जानते थे। हम बहुत एकांत में रहते थे। और शायद ही कभी वहां से बाहर निकलते थे।"
पेरिस ने आगे कहा, "मैं उन्हें कभी भी नहीं भूल पाऊंगी। वह अद्भुत थे।"
माइकल के बड़े बेटे को छह साल की अवस्था तक पिता का नाम भी नहीं पता था।
प्रिंस ने कहा, "वास्तव में वह हमें कभी नहीं बताना चाहते थे कि वह कौन हैं। यहां तक कि उन्होंने मुझे अपना नाम माइकल जैक्सन बताने में भी छह साल का समय लगाया। तब तक वह मेरे लिए सिर्फ एक पिता थे।"
ब्लैंकेट ने अपनी यादें ताजा करते हुए कहा, "मैं कभी-कभार उनके कमरे में चला जाता था और उनके नृत्य के वीडियो देखता था।"