24 फरवरी
लास एंजेलिस|
हॉलीवुड अभिनेत्री माइला क्युनिस का कहना है कि उनके पुरुष मित्र एश्टन कचर के साथ उनकी बेहतरीन डेटिंग उस दिन होती है जब दोनों सफेद रंग की टी-शर्ट और जींस में होते हैं।
वेबसाइट 'शोबिजस्पाई डॉट कॉम' के मुताबिक, क्युनिस ने कहा कि उनकी आदर्श डेट बहुत सोच विचार कर की गई मुलाकात नहीं है बल्कि यह ऐसा हो जो उन्हें पसंद हो।
क्युनिस ने कॉस्मोपोलिटन पत्रिका से कहा, "कुछ भी सोच विचार कर नहीं किया जाता, यह ऐसा है जिसे आप पसंद करें। चाहे आप डीनर में सिर्फ चीज सूप लें या सिर्फ वाइन लें। लेकिन मैं समझती हूं कि यह सबसे बेहतरीन हो और कभी-कभी घर पर बैठ कर ही रहना अच्छा लगता हो।"