14 दिसम्बर 2013
लास एंजेलिस|
पॉप गायिका माइली साइरस को इस बात की आशंका है कि संभवत: उन्हें 'एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवार्ड्स' (एमवीए)में प्रस्तुति के लिए नहीं पूछा जाएगा।
वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, 21 वर्षीय माइली इस कार्यक्रम के आमंत्रण को लेकर आश्वस्त नहीं है, उन्हें इसके पीछे की वजह अगस्त महीने में दी गई उनकी प्रस्तुति लग रही है।
माइली ने रेडियो चैनल को बताया, "मुझे लगता है कि मेरे जीवन का सबसे बड़ा क्षण वीएमए में प्रस्तुति होगा। यह संभवत: मेरे लिए सबसे बड़ा है। मैं यहां प्रस्तुति को लेकर बेहद उत्साहित हूं।"
उन्होंने कहा, "लेकिन मुझे वहां न बुलाए जाने की आशंका है। वास्तव में मुझे नहीं पता कि क्या होगा।"
हालांकि, माइली को अगस्त में दिए गए उनके भड़कीले प्रस्तुति पर कोई पछतावा नहीं है।