4 जनवरी 2014
मुंबई|
गायिका-अभिनेत्री मोनिका डोगरा अपने जुदा स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। वह खुद का फैशन ब्रांड लांच करने जा रही हैं। वह कहती हैं कि यह फैशन ब्रांड उन युवाओं के लिए होगा, जो अपने व्यक्तित्व को प्रदर्शित करना चाहते हैं। अपनी जिंदगी और व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने वाली मोनिका जल्द खुद के परिधान और अन्य फैशन संबंधित ब्रांड लांच करेंगी।
एक बयान में मोनिका ने कहा, "यह विचार मूल रूप से उस सच से निकला है कि मुझे हमेशा ही स्वीकारा गया और मुझे मेरे अपरंपरागत एवं बेहद व्यक्तिगत फैशन स्टाइल के लिए सराहा गया है। मेरी हमेशा ही किफायती और सुलभ परिधानों में दिलचस्पी रही है।"
उन्होंने कहा, "मेरा फैशन ब्रांड उन युवाओं की जरूरत का ध्यान रखेगा जो कि कई मायनों में अर्थपूर्ण हैं और जो इस तरह कपड़े पहनना चाहते हैं जिससे उनका व्यक्तित्व प्रदर्शित हो।"
इसके अलावा यह गायिका-अभिनेत्री अपने बैंड के साथ लाइव प्रस्तुति देने में व्यस्त है। वह अपनी पहली सोलो एलबम रिकॉर्ड कर रही है और अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग कर रही है।