Entertainment RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

'मर्डर 3' महज कामोत्तेजक फिल्म नहीं : अदिति

murder 3 release on 15 feb

1 फरवरी 2013

मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का कहना है कि 'मर्डर 3' महज एक कामोत्तेजक फिल्म नहीं है बल्कि इसकी कहानी में भी दम है। अदिति ने बुधवार को एक मुलाकात में कहा, "यह फिल्म रिश्तों के बारे में है और सम्बंधों में प्यार और वासना स्वाभाविक है। इस सबके बावजूद 'मर्डर 3' इनसे कहीं परे है, यह कामोत्तेजना के बारे में नहीं है, इसकी कहानी दमदार है।"


उन्होंने निर्देशक विशेष भट्ट की भी तारीफ की। विशेष इस फिल्म से निर्देशन की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "विशेष ने फिल्म को बहुत अच्छे तरीके से संभाला। यह उनकी पहली फिल्म है। उन्होंने न्यूयार्क में पढ़ाई की है वह अपना काम अच्छी तरह समझते हैं।"


'मर्डर 3' में रणदीप हुड्डा और पाकिस्तानी अभिनेत्री सारा लॉरेन ने भी काम किया है। फिल्म 15 फरवरी को प्रदर्शित होने वाली है।


दूसरी तरफ फिल्म 'रांझना' छोड़ने के बारे में पूछे जाने पर अदिति ने कहा, "मेरा किरदार बहुत अच्छा था और मैं फिल्म करना भी चाहती थी लेकिन तब तक मैं 'मर्डर 3' के लिए हामी भर चुकी थी। मैंने 'रांझना' फिल्म साइन भी नहीं की थी, मुझे नहीं मालूम ये खबरें कहां से आ रही हैं।"


 

More from: Entertainment
34468

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020