26 फरवरी 2013
मुम्बई। अभिनेत्री मुग्धा गोडसे अब मराठी फिल्मों में भी नजर आएंगी और उन्हें उम्मीद है कि ऐसा कर वह उन सभी मराठी लोगों से भी जुड़ जाएंगी जो हिंदी फिल्में नहीं देखते। 26 वर्षीय अभिनेत्री ने साक्षात्कार के दौरान कहा, "मैं बेशक इस वर्ष मराठी फिल्म में काम कर रही हूं क्योंकि मुझे वास्तव में कुछ अच्छी पटकथा मिली है। मराठी होने के नाते मैं हमेशा से अपने लोगों के लिए कुछ करना चाहती हूं और मैं जानती हूं कि मेरे माता-पिता जैसे बहुत से मराठी हैं, जो हिन्दी फिल्में नहीं देखते।"
मुग्धा ने तिगमांशु धूलिया की फिल्म 'साहिब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स' के आइटम गाने की शूटिंग के दौरान उनके साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में कहा, " तिगमांशु जी के साथ काम करने में बहुत मजा आया। मैं सोचती थी कि वह बहुत गम्भीर किस्म के इंसान हैं और मुझे चुपचाप रहना होगा। लेकिन पहले ही दिन उन्होंने चुप्पी तोड़ी और मुझसे बात करना शुरू कर दिया।"
जिमी शेरगिल, माही गिल, इरफान और सोहा अली खान अभिनीत 'साहिब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स' आठ मार्च को प्रदर्शित होगी।