8 मई 2014
लंदन|
फिल्मकार नागेश कुकुनूर की फिल्म 'लक्ष्मी' के प्रदर्शन से 16वें लंदन एशियन फिल्म फेस्टीवल (एलएएफएफ) का शुभारंभ होगा। कुकुनूर की फिल्म भारत में बाल तस्करी की समस्या पर बनाई गई है।
यूरोप में फिल्म के पहले प्रदर्शन के रूप में 'लक्ष्मी' का प्रदर्शन एक जून से 14 जून तक आयोजित लंदन एशियन फिल्म फेस्टीवल के 16वें संस्करण में किया जाएगा।
फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें आंध्र प्रदेश के एक गांव से 14 साल की लड़की के अपहरण और उसे जबरन वेश्यावृत्ति में धकेले जाने की कहानी है। बाद में वह लड़की हिम्मत करके अदालत का दरवाजा खटखटाती है और पूरे साहस से हालात का सामना करती है।
प्रतिष्ठित लेखक और फिल्म निर्देशक कुकुनूर कार्यक्रम के लिए लंदन जाएंगे और प्रदर्शन के दौरान राजधानी के ट्राइसाइकल थियेटर में बातचीत के लिए समारोह में मौजूद रहेंगे।
फिल्म में मुख्य किरदार जहां नवोदित अभिनेत्री मोनाली ठाकुर ने निभाया है, वहीं सतीश कौशिक और राम कपूर जैसे मंजे हुए कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
जनवरी में फिल्म का वैश्विक प्रदर्शन पाम स्प्रिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल 2014 में किया जा चुका है।