24 सितम्बर 2013
चेन्नई|
अभिनेता नैनी आने वाली तेलुगू फिल्म 'डी फोर डोपिडी' के लिए अपनी आवाज देने के लिए खुशी से राजी हो गए क्योंकि वह इसके निर्माता राज निदिमोरु और कृष्णा डी.के. के साथ काम करना चाहते थे। फिल्म में किरदार निभा रहे संदीप किशन ने आईएएनएस को बताया, "मैंने उनसे फिल्म के लिए आवाज देने के लिए बात की। वह तुरंत राजी हो गऐ क्योंकि उनके मन में राज और डीके के लिए बहुत सम्मान है और वह उनसे जुड़ना चाहते थे।"
'शोर इन द सिटी' और 'गो गोवा गॉन' जैसी फिल्मों के संयुक्त निर्माण करने वाले राज और डीके की 'डी फॉर डोपिडी' जल्दी ही सिनेमाघरों में उतरेगी।
तमिल और तेलुगू फिल्मों में नजर आने वाले नैनी इस समय 'बैंड बाजा बारात' के दक्षिण रूपांतरण की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनकी 'पैसा' और 'जांदा पाइ कपिराजू' फिल्में भी प्रदर्शित होनी हैं।