26 अक्टूबर 2013
लास एंजेलिस|
सुपरमॉडल नाओमी कैंपबेल एक टीवी वार्ता कार्यक्रम के दौरान अपने गुस्से पर नियंत्रण करने के प्रयासों के बारे में बात करते हुए रो पड़ीं। कैंपबेल (43) के बारे में कहा जाता है कि वह बेहद गुस्से वाली हैं और पूर्व में अपने कर्मचारियों पर गुस्से में आकर मोबाइल फोन फेंकने जैसे मामलों में गिरफ्तार भी हुई हैं।
वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के अनुसार कैंपबेल 'द जोनाथन रोज शो' में हिस्सा ले रही थीं।
कैंपबेल ने कहा, "मैंने गंभीरता से अपने गुस्से पर काबू पाने की कोशिशें कीं। गुस्सा आना एक भावनात्मक प्रक्रिया है। बहुत सी बातें हैं, जिनसे मुझे दिन प्रतिदिन जूझना पड़ता है, आपको जूझना पड़ता है।" इतना कहकर कैंपबेल रो पड़ी।