19 अगस्त 2013
मुंबई|
अभिनेत्री नरगिस फाकरी, जॉन अब्राहम जैसे वरिष्ठ और प्रतिभाशाली अभिनेता द्वारा प्रोत्साहित किए जाने से खासी प्रभावित हैं। जॉन और नरगिस ने आने वाली फिल्म 'मद्रास कैफे' में साथ काम किया है। नरगिस ने फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका निभाई है। जॉन फिल्म के सह निर्माता भी हैं। फिल्म इस शुक्रवार को प्रदर्शित हो रही है।
नरगिस ने कहा कि जॉन के साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा। यह उनकी दूसरी फिल्म है। इससे पहले 2011 में वह फिल्म 'रॉकस्टार' में अभिनेता रणबीर कपूर की प्रेमिका के रूप में नजर आई थीं।
नरगिस ने कहा, "जॉन बड़े मजाकिया और सहज इंसान हैं। उनकी सबसे अच्छी बात यह थी कि जब भी मैंने अच्छा काम किया, उन्होंने मेरी तारीफ की और मेरा उत्साह बढ़ाया। मेरे जैसी नई-नई कलाकार के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण बात है। खासकर तब जब कोई वरिष्ठ और प्रतिभावान कलाकार आपके काम की सराहना करता है।"
सुजीत सरकार निर्देशित 'मद्रास कैफे ' रोमांच से भरपूर एक राजनीतिक फिल्म है, जो श्रीलंका में गृहयुद्ध पर आधारित है।