Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

नीता लूला ने 'कोचादइयां' में किया रजनीकांत का मेकअप

neeta-lulla-bollywood-17092013
17 सितम्बर 2013
नई दिल्ली|
डिजायनर नीता लूला ने फिल्म 'कोचादइयां - द लीजेंड' में अभिनेता रजनीकांत सहित सभी कलाकारों के पहनावे और रूप सज्जा पर काम किया है। फिल्म की निर्देशिका सौंदर्या रजनीकांत अश्विन ने फिल्म में शानदार काम के लिए नीता की जमकर तारीफ की। नीता राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हैं।

सौंदर्या ने एक बयान में कहा, "नीता ने 'कोचादइयां' में सभी कलाकारों के पहनावे और रूप सज्जा पर शानदार काम किया है। उनके द्वारा डिजाइन की गई पोशाकों से फिल्म में काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।"

फिल्म के किरदारों की पोशाकें डिजाइन करने के लिए नीता को भी बहुत शोध करना पड़ा। हर एक किरदार के लिए लगभग 150 अलग-अलग पोशाकें डिजाइन की गईं और उनमें से 20-25 डिजाइनों को अंतिम रूप से तैयार करने के लिए चुना गया।

लूला ने एक बयान में कहा, "कोचादइयां' का हिस्सा होना मेरे करियर की एक महत्वपूर्ण घटना है। मेरे हिसाब से यह फिल्म दो कारणों से मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। एक तो रजनीकांत सर और दूसरा फोटो रिएलिस्टिक मोशन कैपचर की तकनीक, जो पहली बार किसी फिल्म में प्रयोग की जाएगी।"

फिल्म 'कोचादइयां' में रजनीकांत के अलावा आर सरत कुमार, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, शोबना और आदि पिनिसेट्टी ने काम किया है। 

फिल्म अक्टूबर महीन में प्रदर्शित होगी।
More from: Khabar
35237

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020