Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

'ट्रैफिक' के हिन्दी रीमेक में दिखेंगी निकिता

nikita-thukral-bollywood-28082013
28 अगस्त 2013
चेन्नई|
'प्रिंस', 'क्रांतिवीर' और 'संगोली रायन्ना' सरीखी फिल्मों के लिए मशहूर कन्नड़ अभिनेत्री निकिता ठकराल मलयालम की अतिसफल फिल्म 'ट्रैफिक' के हिंदी रीमेक में अभिनय के लिए राजी हो गई हैं। इस फिल्म की कहानी अंगदान विषय पर आधारित है। फिल्म निर्देशक राजेश पिल्लई ने आईएएनएस से कहा, "हां, हमने हिंदी रीमेक के लिए निकिता को मना लिया है। फिलहाल, मैं उनके किरदार के बारे में बात नहीं करना चाहता हूं, लेकिन हम जल्द शूटिंग शुरू करने की तैयारी में हैं।"

एक वास्तविक घटना पर आधारित 'ट्रैफिक' हाल में तमिल भाषा में 'चेन्नयइल ओरू नाल' शीर्षक से बनाई गई थी। इसने समीक्षकों से खूब वाहवाही भी बटोरी थी।

निर्देशक द्वारा फिल्म के लिए बाकी कलाकारों का चयन करना अभी बाकी है।

उन्होंने कहा, "फिल्म के हिंदी रूपातंरण के लिए कलाकारों का चयन चल रहा है। जब तक बाकी कलाकारों का चयन नहीं हो जाता मैं कुछ नहीं बता सकता।"
More from: Khabar
35041

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020