28 अगस्त 2013
चेन्नई|
'प्रिंस', 'क्रांतिवीर' और 'संगोली रायन्ना' सरीखी फिल्मों के लिए मशहूर कन्नड़ अभिनेत्री निकिता ठकराल मलयालम की अतिसफल फिल्म 'ट्रैफिक' के हिंदी रीमेक में अभिनय के लिए राजी हो गई हैं। इस फिल्म की कहानी अंगदान विषय पर आधारित है। फिल्म निर्देशक राजेश पिल्लई ने आईएएनएस से कहा, "हां, हमने हिंदी रीमेक के लिए निकिता को मना लिया है। फिलहाल, मैं उनके किरदार के बारे में बात नहीं करना चाहता हूं, लेकिन हम जल्द शूटिंग शुरू करने की तैयारी में हैं।"
एक वास्तविक घटना पर आधारित 'ट्रैफिक' हाल में तमिल भाषा में 'चेन्नयइल ओरू नाल' शीर्षक से बनाई गई थी। इसने समीक्षकों से खूब वाहवाही भी बटोरी थी।
निर्देशक द्वारा फिल्म के लिए बाकी कलाकारों का चयन करना अभी बाकी है।
उन्होंने कहा, "फिल्म के हिंदी रूपातंरण के लिए कलाकारों का चयन चल रहा है। जब तक बाकी कलाकारों का चयन नहीं हो जाता मैं कुछ नहीं बता सकता।"