19 फरवरी 2014
लास एंजेलिस|
गायक नोएल गेलेगर को संगीत बैंड 'ओसिस' में काम करने का प्रस्ताव मिला है। वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट काम' के अनुसार, एक समय में बैंड के प्रमुख गिटारवादक रह चुके नोएल ने कहा कि वह इस प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं। 2009 में बैंड टूटने के बाद से नोएल ने अपने बैंड के दूसरे सदस्य और अपने भाई लियाम से बात करना बंद कर दिया है।
वेंस्टीन कंपनी बाफ्टा द्वारा रविवार को आयोजित पार्टी में नोएल ने समाचार पत्र 'द सन' को बताया, "लोगों ने मुझे फिल्म काम करने का प्रस्ताव दिया है। यह प्रस्ताव वैसे तो बेहद अजीब है, लेकिन लुभावना भी है।"
लंदन के रोजवुड होटल में आयोजित कार्यक्रम में अपनी पत्नी सारा के साथ शिरकत कर रहे नोएल (46) ने कहा कि उनकी इच्छा है, फिल्म में मुख्य किरदार अभिनेता माइकल फेसबेंडर निभाएं, लेकिन उन्होंने इस बात का जिक्र नहीं किया कि वह फिल्म में खुद अपनी ही भूमिका में होंगे या अपने भाई लियाम की भूमिका निभाएंगे।