Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

नवम्बर की वार्षिक महंगाई दर 9.11 फीसदी

november inflation 9.11

14 दिसम्बर 2011

नई दिल्ली। थोक मूल्य पर आधारित वार्षिक मंहगाई दर नवम्बर माह में भी भी ऊंचे स्तर पर बनी रही। बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार नवम्बर में मुद्रास्फीति की दर 9.11 फीसदी रही। ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरें कम किए जाने की सम्भावनाओं को झटका लग सकता है क्योंकि ऊंची महंगाई दर को देखते हुए रिजर्व बैंक कठोर मौद्रिक नीति पर कायम रहने का फैसला कर सकता है चाहे बेशक वह दरों में वृद्धि नहीं करे। भारतीय रिजर्व बैंक शुक्रवार को मौद्रिक नीति की मध्य-तिमाही समीक्षा जारी करेगा।

मुद्रास्फीति की दर दो साल से ज्यादा अर्से से लगातार ऊंचे स्तर पर बनी हुई है। नवम्बर लगातार 12वां महीना रहा, जब वार्षिक मुद्रास्फीति की दर नौ फीसदी से अधिक दर्ज की गई।

रुपये की कीमत में गिरावट निकट भविष्य के लिए एक अलग खतरा पैदा कर रहा है। रुपये में लगातार हो रही गिरावट से आयात, खासकर पेट्रोलियम पदार्थो के आयात की लागत बढ़ने से महंगाई दर और बढ़ सकती है।

केंद्रीय वाणिज्य तथा उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक नवम्बर में प्राथमिक वस्तु सूचकांक में 8.53 फीसदी और ईंधन तथा बिजली सूचकांक में 15.48 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई।

आलोच्य माह में विनिर्माण क्षेत्र सूचकांक में 7.7 फीसदी तथा खाद्य वस्तु सूचकांक में 8.54 फीसदी वृद्धि रही।

More from: Khabar
27473

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020