13 दिसंबर 2013
न्यूयॉर्क|
मंगेतर जेसन स्यूडकिस से पहली संतान को जन्म देने जा रहीं अभिनेत्री ओलीविया वाइल्ड ने गर्भावस्था के दौरान शाकाहार से तौबा कर लिया है। 29 वर्षीया ओलीविया ने पांच वर्षो तक शाकाहारी रहने के बाद अब अपने आहर में मांसाहार को शामिल कर लिया है।
क्या गर्भावस्था के दौरान आप शाकाहारी भोजन लेती हैं? यह पूछे जाने पर इस अभिनेत्री ने वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' को बताया, "नहीं, मैं नहीं ले रही हूं।"
हालांकि, उनका कहना है कि वह अभी भी इस विचार का समर्थन करती हैं और उन्होंने संकेत दिया कि अगले साल बच्चे के जन्म के बाद वह दोबारा शाकाहारी हो जाएंगी।
वाइल्ड पूर्व में कह चुकी हैं कि वर्षो तक शाकाहारी रहने के बावजूद वह अक्सर शाकाहारी बने रहने को चुनौतीपूर्ण पाती हैं।
वाइल्ड को पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) ने वर्ष 2010 में सबसे आकर्षक शाकाहारी हस्ती नामित किया था।