12 फरवरी 2014
चेन्नई|
मलयालम की अतिसफल फिल्म 'दृश्यम' के कन्नड़ रीमेक बनाने के लिए चुने गए तमिल फिल्मकार पी. वासु कहते हैं कि उनके नाम की सिफारिश वरिष्ठ अभिनेता रविचंद्रन ने की थी। वासु ने आईएएनएस को बताया, "मुझे फिल्म अच्छी लगी, लेकिन इससे पहले कि इसे तेलुगू या तमिल में बनाने की सोचता, मुझे अहसास हुआ कि रीमेक के अधिकार बिक चुके हैं। यहां तक कि फिल्म के लिए मुख्य कलाकार भी लिए जा चुके थे। हालांकि, जब एक फिल्म निर्माण गृह ने रीमेक के कन्नड़ रूप का निर्देशन करने के लिए मुझे फोन किया तो मैं तैयार था।"
मूल फिल्म में मोहनलाल ने जो भूमिका निभाई उसे कन्नड़ रीमेक में दिग्गज अभिनेता रविचंद्रन निभाएंगे। वासु कहते हैं कि फिल्म निर्माताओं के समक्ष उनके नाम की सिफारिश रविचंद्रन ने की थी।
उन्होंने कहा, "निर्माताओं के पास मेरा नाम रवि ने ही भेजा था। हम एक-दूसरे को अर्से से जानते हैं। वह चाहते थे कि निर्देशन में करूं।"
वासु कन्नड़ में 'कथानायक', 'जयसिम्हा' और 'जीवन ज्योति' सरीखी फिल्मों का निर्देशक कर चुके हैं।