Entertainment RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

'ट्वाइलाइट' से अवसाद में घिर गए थे पैटिंसन

twilght will release on 16 nov


 10 नवंबर 2012

लास एंजेलिस।  हॉलीवुड अभिनेता पैटिंसन ने यह खुलासा किया है कि 'ट्वाइलाइट' श्रृंखला की फिल्म से मिली प्रसिद्धि के बाद वह अवसाद से घिर गए थे। वेबसाइट 'डिजिटलस्पाई डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक पैटिंसन ने कहा, "मैं 23 और 25 साल के बीच गहरे अवसाद से गुजरा। मैं वहां नहीं जा सका जहां मैं जाना चाहता था। मैं रोजाना अखबारों में होता था और जो भूमिका मैं निभाना चाहता था नहीं कर पाया। मैं हर स्तर पर बहुत सारी चीजें चाहता था।"

पैटिंसन को आखिर में यह अहसास हुआ कि उन्हें बदलाव की जरूरत है ।

निर्देशक डेविड कोरोनबर्ग की फिल्म में दिखने वाले 26 वर्षीय पैटिंसन को उनकी फिल्म 'कॉस्मोपोलिस' ने अवसाद से निकलने में मदद की।

'ट्वाइलाइट' श्रृंखला की अगली फिल्म 'ब्रेकिंग डाउन: पार्ट 2' 16 नवम्बर को अमेरिका में प्रदर्शित होगी।

 

More from: Entertainment
33731

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020