Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

राष्ट्रपति चुनाव बाद बढ़ जाएंगी पेट्रोल की कीमतें : ममता

petrol prices will increase after presidential election mamta


29 जून 2012

कोलकाता।  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को पेट्रोल मूल्यों में 2.46 रुपये की कमी को नकारते हुए कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के बाद कीमतों में फिर से वृद्धि कर दी जाएगी।

राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग में ममता ने कहा, "कीमतें राष्ट्रपति चुनाव को ध्यान में रखकर घटाई गई हैं। वे इसे बाद में बढ़ा देंगे।"

उन्होंने कहा, "कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल (159 लीटर) 100 रुपये से भी नीचे आ गई है। इसलिए उन्हें प्रति लीटर 10 से 30 रुपये तक की कमी करनी चाहिए थी।"

केंद्र में सत्तारुढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की दूसरी सबसे बड़ी घटक तृणमूल कांग्रेस ने गठबंधन की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी का विरोध किया है। ममता ने राष्ट्रपति पद के लिए पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का समर्थन करने की घोषणा की थी। लेकिन कलाम द्वारा चुनाव लड़ने से इंकार करने पर पार्टी को अपना नजरिया स्पष्ट करना बाकी है।

 

More from: samanya
31524

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020