22 फरवरी 2014
लॉस एंजेलिस|
साल 2014 के ग्रेमी पुरस्कारों के दौरान गायक और रैपर फेरेल विलियम द्वारा पहनी गई टोपी की नीलामी हो रही है। वेबसाइट 'कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, 40 वर्षीय फेरेल विलियम ने पिछले महीने संगीत पुरस्कार समारोह में चार ट्रॉफियां जीती हैं, लेकिन टीवी दर्शकों में उनकी टोपी की चर्चा थी। अब विलियम ने अपनी टोपी धर्मार्थ कार्य के लिए दे दी है।
नीलामी वेबसाइट 'ईबे डॉट कॉम' के साथ साझेदारी में विलियम ने अपनी विवाइन वेस्टवुड डिजाइन वाली टोपी से मिलने वाला धन अपनी गैर लाभकारी संस्था को देने का निर्णय किया है।
उन्होंने कहा, "मैंने ग्रेमी पुरस्कारों में जो बफैलो हैट पहना थी वह गरीब बच्चों की शिक्षा में मदद के लिए दे रहा हूं। हमारा संगठन 'फ्रॉम वन हैंड टू एनॉदर' बच्चों के जुनून को बढ़ाने, चुनौती देने और उन्हें सफल होने के लिए तैयार करने को प्रतिबद्ध है।"
उनकी टोपी पर गुरुवार को नीलामी के लिए लगाई गई और कुछ घंटों में इस टोपी की बोली 10,500 डॉलर तक पहुंच गई।
यह बोली दो मार्च तक चलेगी।