28 अगस्त 2013
मुंबई|
अभिनेत्री प्राची देसाई लक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) के शीतकालीन उत्सव संग्रह 2013 में डिजायनर सोनम और पारस मोदी के परिधानों में रैंप पर उतरीं। उन्होंने कहा कि वह उनके काम की प्रशंसक हैं। इस डिजाइनर जोड़ी के एक परिधान के लिए प्राची को अभी तक प्रशंसा मिलती है। मंगलवार को एलएफडब्ल्यू के पांचवें दिन इस डिजायनर युगल के हरे और नीले बार्डर वाले क्रीम लहंगे को मोती जड़ित भूरी-हरी चोली संग पहन प्राची बेहद नजाकत से चलीं।
प्राची परिधान संग्रह को देखकर विस्मित थीं।
24 वर्षीया प्राची ने कहा, "मेरे लिए सोनम और पारस मित्र से कहीं बढ़कर हैं। लेकिन मैं आज सिर्फ इसीलिए यहां नहीं हूं कि उन्होंने इसके लिए मुझसे कहा था, बल्कि मैं सच में उनके संग्रह को पसंद करती हूं। मैंने हाल में एक पार्टी में उनकी डिजाइन की एक पोशाक पहनी थी, जिसके लिए मुझे अभी तक प्रशंसा मिल रही है।"
अपने संग्रह के बारे में सोनम ने कहा, "हमने इस संग्रह को आंगन का नाम दिया है। यह राजस्थान प्रीतम चौक नाम की एक जगह से प्रेरित है। यह खूबसूरत रूपांकन-मोर और बुनावट और सब कुछ वहीं से लिया गया है।"