Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

गार पर विस्तृत चर्चा करेंगे प्रधानमंत्री

primeminister will detailed disscussions on gar

29 जून 2012

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सामान्य कर परिवर्जन निरोधक नियम (गार) के मसौदा निर्देशों को लेकर विस्तृत चर्चा पर बल देते हुए शुक्रवार को कहा कि इसे प्रतिक्रिया मिलने के बाद ही अंतिम रूप दिया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है, "गार दिशा-निर्देशों को सम्भवत: प्रधानमंत्री ने नहीं देखा है, जिनके पास फिलहाल वित्त मंत्रालय का प्रभार है। इसे प्रतिक्रिया के आधार पर उनकी मंजूरी मिलने के बाद ही अंतिम रूप दिया जाएगा।"

मसौदा निर्देश वित्त मंत्रालय की वेबसाइट पर 28 जून को डाले गए। पीएमओ के बयान के अनुसार, "गार दिशा-निर्देशों को वित्त मंत्रालय के आधिकारिक स्तर की ओर से सरकार की वेबसाइट पर डाला गया है और कुछ हिस्सेदारों से साझा किया गया है। ये केवल मसौदा दिशा-निर्देश हैं और इसे केवल विस्तृत प्रतिक्रिया और चर्चा के उद्देश्य से वेबसाइट पर डाला गया है।"

गार का उद्देश्य कराधान व्यवस्था में खामियों पर नियंत्रण लगाना है। इसका क्रियान्वयन 31 मार्च, 2013 तक टाल दिया गया है।


 

More from: Khabar
31535

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020