27 मार्च 2014
मुंबई|
गुजरात के कच्छ का रण में 'जल' फिल्म की शूटिंग तमाम कठिनाइयों से भरा एक सफर था, लेकिन फिल्म के मुख्य अभिनेता पूरब कोहली के लिए यह अनुभव एक यादगार रोमांच में तब्दील हो गया। पूरब ने आईएएनएस को बताया, "हमने करीब 50 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच फिल्म शूटिंग की, बवंडरों को झेला और उन किरदारों पर काम किया, जो हमारी वास्तविक जिंदगी से बिल्कुल जुदा हैं..लेकिन इस पूरे समय के दौरान मैंने उन हालात को दिक्कतों के रूप में नहीं देखा। वास्तव में यह रोमांचक था।"
नवोदित निर्देशक गिरीश मलिक के निर्देशन में बनी 'जल' चार अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म में कीर्ति कुलकर्णी और तनिशा चटर्जी भी हैं।
निर्देशक की तारीफ करते हुए पूरब ने कहा कि कतई नहीं लगा कि मलिक अपनी पहली फिल्म बना रहे थे।
उन्होंने कहा, "जल' गिरीश की पहली फिल्म नहीं दिखती। मुझे यकीन है कि वह फिल्म से व्यापक प्रभाव छोड़ने जा रहे हैं।"