16 फरवरी 2013
मुम्बई।अभिनेत्री रागिनी खन्ना अभिनेता अक्षय कुमार की पहली क्षेत्रीय फिल्म में काम मिलने से खुश हैं। वह कहती हैं यह उनके लिए बड़े सम्मान की बात है। अक्षय इस फिल्म में मेहमान कलाकार होंगे। रागिनी ने आईएएनएस से कहा, "हां मैं भी फिल्म का हिस्सा हूं। अक्षय भी फिल्म में मेहमान कलाकार की भूमिका में हैं।"
उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह बड़े सम्मान की बात है कि फिल्म का प्रस्ताव मुझे दिया गया। मैं बहुत खुश हूं।" रागिनी ने छोटे पर्दे पर 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी' 'भास्कर भारती' और 'ससुराल गेंदा फूल' जैसी धारावाहिकों में काम किया है।
रागिनी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग पंजाब में 24 फरवरी से शुरू होने वाली है।
फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा' बना चुके समीप कांग फिल्म के निर्देशक होंगे।