2 मई 2014
मुंबई|
फिल्म 'शाहिद' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि उनकी जिंदगी कई तरह से बदल गई है। हालांकि वह मानते हैं कि इससे उनमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। 29 वर्षीय राजकुमार ने कहा, "मेरी व्यक्तिगत जिंदगी सहज हो गई है। मैंने सुख सुविधाओं की चीजें पा ली है और पैसा कमाना शुरू कर दिया है। हालांकि, मैं अभी भी वैसा ही हूं।"
राजकुमार मानते हैं कि सफलता उनसे अभी भी काफी दूर है।
उन्होंने कहा, "मैं खुद को सफल नहीं मानता, यह अभी भी काफी दूर है। मुझे अभी और कहानियां मिल रही हैं, जो निर्देशक पहले मुझसे नहीं मिलना चाहते थे, वे अब मुझसे संपर्क कर रहे हैं। अब मेरे पास कई विकल्प हैं।"
राजकुमार हाल ही में फिल्म 'क्वीन' में कंगना रणौत के साथ नजर आए थे। उन्होंने सोनम कपूर के साथ 'डॉली की डोली' की शूटिंग शुरू कर दी है।