10 अगस्त 2013
मुंबई|
बॉलीवुड के दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना की प्रतिमा का अनावरण शनिवार को उनके परिवार की मौजूदगी में किया गया। कार्यक्रम में उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया, बेटी ट्विंकल खन्ना, दामाद अक्षय कुमार और फिल्म जगत के दूसरे सदस्य मौजूद थे। मुंबई में बांद्रा बैंडस्टैंड प्रोमेनाडे में वॉक ऑफ द स्टार्स में राजेश खन्ना की प्रतिमा के पास खड़ी डिंपल और ट्विंकल की आंखे नम दिखीं।
ब्रास से निर्मित प्रतिमा का रूप राजेश खन्ना की मशहूर फिल्म 'आनन्द' के किरदार से लिया गया है। वॉक ऑफ स्टार्स में इससे पहले यश चोपड़ा, राज कपूर, देव आनन्द और शम्मी कपूर की प्रतिमाएं स्थापित की जा चुकी हैं।
अक्षय ने प्रतिमा की तारीफ करते हुए कहा, "यह काफी खूबसूरत है। इसका मतलब है आजादी और खुशी। गुब्बारे इस बात का प्रतीक हैं कि हर किसी को जिंदगी में खुश और आजाद रहना चाहिए।"
डिंपल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा, "मैं उनके जैसे इंसान को जानने और उनकी दो बेटियों की मां होकर खुद को सौभाग्यशाली समझती हूं।"
अक्षय ने कार्यक्रम में अपने बेटे और राजेश खन्ना के नाती आरव द्वारा लिखे गए संदेश को लोगों के सामने पढ़कर सुनाया।
कार्यक्रम में मौजूद अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा, "यह अच्छी बात है कि लोग अभिनेताओं के योगदान के लिए उनका सम्मान कर रहे हैं। राजेश मेरे सह-कलाकार और साथी थे। हमने साथ काम करने के दौरान काफी अच्छा वक्त साथ गुजारा है।"