Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

इफ्फी में नाकामयाब हो सकता है बॉलीवुड : अधिकारी

rajnikanth-bollywood-09102013
9 अक्टूबर 2013
पणजी|
इफ्फी में इस बार बॉलीवुड की फिल्में नाकामायाब हो सकती हैं। मंगलवार को एक अधिकारी ने यह बात कही। गोवा में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) का आयोजन करने वाली दो सरकारी एंजेंसियों में से एक एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा के उपाध्यक्ष विष्णु वाघ ने फिल्म महोत्सव निदेशालय के अधिकारियों से बैठक के बाद यहां संववाददाताओं से कहा, "इफ्फी गंभीर फिल्मों के लिए है न कि नई बॉलीवुड फिल्मों के लिए।"

उन्होंने यह भी बताया कि बैठक में सरकारी विश्राम भवन के कॉकरोचों को खत्म करने की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई।

उन्होंने कहा, "हमें विश्राम भवन को कॉकरोचों से मुक्त करना होगा।"

विश्राम भवन और अन्य सरकारी भवनों में फिल्म महोत्सव आयोजन के संगठनात्मक अधिकारियों और कुछ प्रतिनिधियों के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी।

वाग ने बताया कि चिकित्सकीय कारणों से सुपरस्टार रजनीकांत को इफ्फी के उद्घाटन समारोह में आने में मुश्किल हो सकती है।

वाग ने कहा, "लेकिन हम उन्हें बुलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।"

वर्ष 2004 में शुरू हुआ इफ्फी हर साल गोवा में आयोजित होता है।
More from: Khabar
35377

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020