18 सितम्बर 2013
मुंबई|
फिल्मकार राकेश रोशन ने एनिमेशन फिल्म 'किड क्रिश' के प्रदर्शन के लिए कार्टून नेटवर्क के साथ अनुबंध किया है। राकेश ने कहा कि यदि टीवी पर यह एनिमेशन फिल्म सफल होती है तो वह टीवी के लिए एनिमेशन फिल्म की श्रृंखलाओं का निर्माण करेंगे। एनिमेशन फिल्म की घोषणा करते हुए मंगलवार को 64 वर्षीय राकेश ने कहा, "क्रिश बच्चों के साथ देखी जा सकने वाली पारिवारिक फिल्म है। माता-पिता और दादा-दादी भी बच्चों के साथ यह फिल्म देख सकते हैं। लेकिन फिल्म 'किड क्रिश' हमने सिर्फ और सिर्फ बच्चों को ध्यान में रखकर बनाई है।"
उन्होंने आगे कहा, "बच्चे कार्टून नेटवर्क पर यह फिल्म देख सकेंगे और यदि उन्हें यह फिल्म पसंद आती है तो हम आगे भी एनिमेशन फिल्मों की श्रृंखला बनाना जारी रखेंगे।"
राकेश ने कहा कि यह पल उनके लिए और उनकी फिल्म निर्माण कंपनी के लिए गर्व का पल है। उन्होंने कहा, "अक्सर एनिमेटेड फिल्मों से प्रेरणा लेकर फीचर फिल्में बनाई जाती हैं, लेकिन ऐसा पहली बार है कि फीचर फिल्म से प्रेरणा लेकर कोई एनिमेटेड फिल्म बनाई जा रही है। इसलिए यह 'फिल्म क्राफ्ट' और 'क्रिश' की श्रृंखला के लिए गर्व की बात है।"
'किड क्रिश' का प्रदर्शन दो अक्टूबर को कार्टून नेटवर्क पर किया जाएगा।