12 अक्टूबर 2013
मुंबई|
फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने कहा है कि उनकी आने वाली फिल्म 'सत्या 2' में 'सत्या' का किरदार सिर्फ एक छद्म नाम के रूप में प्रयोग किया गया है। वह नहीं चाहते कि दर्शक उनकी आने वाली फिल्म को उनकी 1998 की मशहूर फिल्म 'सत्या' का अगला भाग समझ बैठें। उन्होंने कहा कि 'सत्या 2' फिल्म के दो चरित्रों की यात्रा की सत्यता पर आधारित फिल्म है।
वर्मा (51) ने शुक्रवार को एक साक्षात्कार में बताया, "फिल्म का किरदार अमन 'सत्या' में रेलगाड़ी से उतरता है और उसके बाद उसके साथ क्या होता है, यह सत्या की कहानी है। यह नाम ही दर्शकों को इस बात के लिए अपील करेगा कि आखिर उसके जीवन की कहानी क्या है।"
वर्मा ने अपनी फिल्म में नए किरदारों को लिया है और वह कहते हैं कि, चूंकि फिल्म का किरदार कच्चा है, तो कोई नया कलाकार ही इस चरित्र के साथ न्याय कर सकता था।
उन्होंने कहा, "जहां तक 'सत्या 2' की बात है, मैं नहीं समझता कि इसमें नए चेहरों को लेना जोखिम भरा है।"
सत्या 2 के कलाकारों में पुनीत सिंह, अनैका सोती और आराधना शामिल हैं। यह 25 अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही है।