13 फरवरी 2013
मुम्बई। अभिनेता रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड की लगभग 15 फिल्में की हैं और लेकिन उन्होंने किसी भी फिल्म में नृत्य नहीं किया है। उनका कहना है कि इसके पीछे उनकी हरियाणवी और जाट मानसिकता जिम्मेदार है जिसके मुताबिक लड़के नृत्य नहीं करते। टेलीविजन कार्यक्रम 'नच बलिए 5' के सेट पर मंगलवार को रणदीप ने कहा, "मैं नृत्य को लेकर काफी सतर्क रहता हूं। मैं हरियाणा के जाट वाली मानसिकता से चिपका हुआ हूं जिसके मुताबिक लड़के नृत्य नहीं करते। इसलिए, यह अभी भी मेरे दिमाग में है, मुझे उम्मीद है कि मुझे इससे छुटकारा मिल जाएगा।"
रणदीप यहां फिल्म 'मर्डर 3' के प्रचार के सिलसिले में अभिनेत्री अदिति राव हैदरी के साथ आए थे।
विशेष भट्ट निर्देशित 'मर्डर 3' में पाकिस्तानी अभिनेत्री सारा लॉरेन भी हैं। इसका प्रदर्शन शुक्रवार को किया जाएगा।