18 सितम्बर 2013
मुंबई|
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर कहते हैं कि वह अपने पिता को छोड़ किसी से नहीं डरते हैं। वैसे उन्होंने कहा कि जिस दिन कुछ शीर्ष फिल्म निर्देशक उन्हें फिल्मों में लेना बंद कर देंगे, उस दिन वह डरेंगे। रणबीर ने आईएएनएस को बताया, "मैं, अपने पिता को छोड़ किसी से नहीं डरता हूं। मैं निडर हूं। यदि मुझे अवसर नहीं मिलेंगे तो मैं डरूंगा..अगर कल को अनुराग बसु और इम्तियाज मेरे साथ काम नहीं करना चाहेंगे तो मैं डरूंगा।"
फिल्म 'सांवरिया' से अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत करने वाले रणबीर ने सफलता का स्वाद इसके बाद ही चखा।
अपनी आगामी फिल्म 'बेशर्म' में मां नीतू और पिता ऋषि कपूर संग काम करने के बारे में रणबीर ने कहा, "मैं पहले घबराया हुआ था। 30 साल हो चुके हैं और मैं आज भी पापा से आंखें मिलाकर बात नहीं कर पाता हूं। मैं उनसे डरता हूं।"
उन्होंने कहा, "मैंने सोचा कि मैं उनके साथ काम कैसे कर पाऊंगा और खासकर इस फिल्म में, जिसमें मुझे उन्हें 'मोटा', 'धरती पर बोझ' कहना था और गाली देनी थी। मेरे अभिभावक बहुत पेशेवर हैं। जब हम साथ काम कर रहे थे तो उन्होंने मुझे एहसास नहीं होने दिया कि वह मेरे पिता हैं। उन्होंने मेरा बहुत हौंसला बढ़ाया।"
अभिनव कश्यप के निर्देशन में बनी 'बेशर्म' दो अक्टूबर को प्रदर्शित होगी।