11 अक्टूबर 2013
मुंबई|
अभिनेत्री रवीना टंडन आगामी 18 अक्टूबर को खुद की आभूषण श्रृंखला पेश करने जा रही हैं। आभूषणों की अच्छी समझ के चलते वह इस क्षेत्र में कदम रख रही हैं। वामन हरि पीठ ज्वेलर्स की कलर्स आभूषण श्रृंखला के लांच के मौके पर रवीना ने कहा, "मैं सालों से उनके बनाए गहने पहन रही हूं और उनके नए डिजाइंस ने मुझे प्रेरित किया है। इस प्रेरणा के चलते मैं 18 अक्टूबर को खुद की आभूषण श्रृंखला पेश करने जा रही हूं।"
उन्होंने कहा, "वामन हरि पीठ ने कहा कि मैंने अच्छे गहने चुने हैं। इसलिए मुझे लगता है कि गहनों को लेकर मेरी समझ अच्छी है। क्यों न मैं खुद की आभूषण श्रृंखला पेश करूं? यह त्योहारों का मौसम है और मैं उन्हें टक्कर दे सकती हूं।"
रवीना ने हाल ही में अपनी फिल्म 'शोभना 7 नाइट्स' की शूटिंग पूरी की है। वह फिल्मकार अनुराग कश्यप की दो फिल्मों 'बॉम्बे वेल्वेट' व एक अन्य फिल्म में भी अभिनय कर रही हैं।