Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

सादे समारोह में विवाह करना चाहती हैं कार्डेशियन

reality artist kim kardshian getting married and wants marriage get end at mahadwep

6 अक्टूबर 2012


लास एंजेलिस। रिएलिटी शो कलाकार किम कार्डेशियन अपने वर्तमान साथी के साथ शादी करने जा रही हैं और वह चाहती हैं कि यह विवाह समारोह किसी द्वीप पर सम्पन्न हो। वेबसाइट 'डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक दो बार विवाह कर चुकीं 31 वर्षीया कार्डेशियन कानूनी रूप से अभी भी बास्केट बॉल खिलाड़ी क्रिस हम्फ्रीस की पत्नी हैं और वह चाहतीं है कि उनकी शादी समुद्र तट पर सादे समारोह में आयोजित की जाए।


हम्फ्रीस के साथ उनकी शादी 72 दिनों तक चली थी और उनकी इस शादी का समारोह काफी खर्चीला रहा था जिसे एक टेलीविजन रिएलिटी शो पर दिखाया गया था।


'टैटलर' पत्रिका के मुताबिक उनका कहना है कि वह हमेशा से शानदार आयोजन चाहती थीं लेकिन इस बार वह बिल्कुल सादे ढंग से शादी करना चाहती हैं जिसमें उनके परिवार और मित्र शामिल होंगे।

 

More from: samanya
33235

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020