27 अगस्त 2013
नई दिल्ली|
फिल्म अभिनेत्री रेखा ने मानसून सत्र के दौरान पहली बार मंगलवार को राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया।
रेखा, सदन में पीले रंग की सिल्क की साड़ी पहनकर आईं। उनके हाथों में सुनहरे रंग का हैंडबैग भी था। वह प्रश्नकाल के दौरान सदन में पहुंचीं और कार्यवाही के दौरान सदन के दूसरे सदस्यों से गुफ्तगू करती देखी गईं।
उल्लेखनीय है कि रेखा और क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को पिछले वर्ष अप्रैल में राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था। सचिन मानसून सत्र के पहले दिन पांच अगस्त को सदन की कार्यवाही में शामिल हुए थे।
सदन में मौजूद छायाकारों को रेखा की तस्वीरें उतारते देखा गया। इससे पहले रेखा ने बजट सत्र के दौरान सात मई को सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया था।