8 नवंबर 2013
लास एंजेलिस|
हॉलीवुड अभिनेत्री रीनी जेलवेगर अपने खाने-पीने की आदत और बढते वजन की रिपोर्ट देखना सुनना पसंद नहीं करतीं हैं। रीनी ने लेखिका हेलेन फील्डिंग की किताबों पर आधारित फिल्म 'ब्रिजिट जोंस डायरी' के दौरान 28 पौंड वजन बढ़ा लिया था, लेकिन जल्द ही फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही उन्होंने खान पान की आदतों में सुधार कर और व्यायाम आदि कर तुरत फुरत वजन सामान्य कर लिया।
वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट काम' के अनुसार महीने भर पहले न्यूयार्क में एक फैशन कार्यक्रम के दौरान ली गई उनकी छरहरी काया वाली तस्वीर को देखकर उनके बारे में अफवाह उड़ी कि उन्हें वजन घटाने के लिए भूखा रहना पड़ा होगा, लेकिन रीनी का कहना है कि यह जिम में कसरत करने का नतीजा है।
उन्होंने कहा, "जब आप अपने बारे में इस तरह की रिपोर्ट पढ़ते हैं कि वजन घटाने के लिए आप भूखे रहते हैं, तो इससे निराशा होती है। यह सही नहीं है। इस तरह की रिपोर्ट पढ़कर खुशी नहीं होती। मेरी दिनचर्या में जिम जाना और कसरत करना नियमित रूप से शामिल हैं।"