13 फरवरी 2014
लास एंजेलिस|
मशहूर पॉप गायिका रिहाना का दावा है कि उनके अकांउटेंट के गलत फैसलों की वजह से वह साल 2009 के अंत में दिवालिया हो गई थीं। वेबसाइट 'टीएमजेड डॉट काम' के अनुसार, रिहाना ने नए कानूनी दस्तावेजों में यह दावा किया है कि 2009 में वह 1.1 करोड़ डॉलर नकद की मालकिन थीं और यह जानकर सदमे में आ गईं कि साल के अंत में उनके पास सिर्फ सिर्फ दो लाख डॉलर नकद ही शेष बचे थे।
स्थिति और खराब तब हुई, जब रिहाना के व्यक्तिगत खर्चे बढ़कर दोगुने हो गए। इससे उनकी आर्थिक स्थति और बदतर हो गई।
रिहाना ने दावा किया कि संपति खरीदने-बेचने में गलत सलाह और निर्णय लेने के अलावा उनके अकाउंटेंट ने 2009 में उनके 'द लास्ट गर्ल ऑन अर्थ' दौरे के घाटे में जाने की जानकारी उन्हें नहीं दी।
रिहाना ने खराब प्रबंधन का दावा करते हुए अपने अकाउंटेंट पर कानूनी मुकदमा किया है।
इस बीच उन्होंने फिर से अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए प्रयास किए और इस समय वह 4.3 करोड़ डॉलर की मालकिन हैं।