22 अप्रैल 2014
लास एंजेलिस|
पॉप गायिका रिहाना थ्रीडी एनिमेशन फिल्म 'होम' के मुख्य किरदार को अपनी आवाज देंगी। फिल्म का निर्माण ड्रीमवर्क्स के बैनर तले हो रहा है।
वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, रिहाना फिल्म की किशोर किरदार टिप को आवाज दे रही हैं, जिसके कई एलियन मित्र हैं और वह उनकी मदद करती है।
फिल्म एडम रेक्स की 2007 के पुस्तक 'द ट्रु मीनिंग आफ स्मेकडे' पर बन रही है, जिसकी कहानी खुद पर यकीन करने वाले एलियन पर है, जो धरती को फिर से संगठित करने की कोशिश करते हैं।
रिहाना के अलावा जिम पार्सन्स, जेनिफर लोपेज और स्टीव मार्टिन भी फिल्म में अपनी आवाज दे रहे हैं।
होम इस साल नवंबर महीने में अमेरिका में रिलीज होगी।