Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

दाऊद के किरदार में नजर आएंगे ऋषि

rishi-kapoor-as-dawood-in-d-day-0219201322223456
18 फरवरी 2013

मुंबई। फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर निर्देशक निखिल आडवानी की फिल्म 'डी-डे' में दाऊद इब्राहिम की भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि निर्देशक की शुरुआती योजना के विपरीत फिल्म में उनके किरदार को दाऊद नहीं बुलाया जाएगा। 

माना जा रहा है कि 'डी-डे' रॉ के दो एजेंटों- अर्जुन रामपाल और इरफान खान- की साहस से भरपूर प्रामाणिक कहानी है, जिन्हें सड़क मार्ग के जरिए दाऊद को वापस लाने के लिए भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान भेजा जाता है। 

पहले इसमें किरदार का नाम दाऊद रखने तथा पाकिस्तानी कलाकारों को लेने की योजना थी, लेकिन अब ऋषि इस भूमिका में नजर आएंगे। जबकि अभिनेता चंदन राय सान्याल दाऊद के मानसिक रोग से पीड़ित भतीजे की भूमिका में होंगे।

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "ऋषि के किरदार का नाम दाऊद नहीं है। दबाव की वजह से निखिल को एक काल्पनिक नाम रखना पड़ा, लेकिन यह बिल्कुल स्पष्ट है कि वह किसका किरदार निभा रहे हैं।" 

ऋषि, दाऊद के किरदार को पूरी तरह से निभाने के लिए हर सम्भव कोशिश करेंगे।

सूत्र के मुताबिक वह 'अग्निपथ' के रऊफ लाला से ज्यादा बुरे और डरावने रूप में नजर आएंगे। ऋषि इस किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाने के लिए इस पर शोध भी कर रहे हैं। 
More from: samanya
34569

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020