2 नवंबर 2013
मुंबई|
अभिनेता रितेश देशमुख दिवाली मनाने महाराष्ट्र के लातुर जिला स्थित अपने पैतृक आवास बभलगांव जा पहुंचे हैं। रितेश ने ट्विटर के माध्यम से इस दिवाली की अपनी योजनाएं साझा कीं। उन्होंने शनिवार को लिखा, "दिवाली मैं अपने गांव बभलगांव (लातुर) में मनाऊंगा। आप सब को शुभ दिवाली।"
महानगर की दौड़ती-भागती जिंदगी से दूर रितेश ने अपने गांव में चैन की नींद ली। उन्होंने लिखा, "पड़ोस के मंदिर में चल रहा भजन सुनते हुए चैन की नींद सोया और सुबह बच्चों के पटाखों की आवाज से नींद खुली।"
दिवाली पर पूजा और अनुष्ठान के बारे में बताते हुए रितेश ने कहा, "आज (शनिवार) पहिला-पानी (प्रथम स्नान) के लिए घर के सब पुरुष सुबह जल्दी उठे। स्नान से पहले सबको लेप लगाया जाएगा। आज पुरुषों को घर की महिलाओं से पहले स्नान करना होगा उसके बाद पूजा होगी।"
दिवाली की इस विशेष परंपरा को निभाते हुए रितेश बीती यादों में खो गए। उन्होंने लिखा, "पहले इस लेप को लगाने की परंपरा में मैं दादाजी और पिताजी के साथ एक पंक्ति में बैठा करता था। उन दोनों की कमी खल रही है।"
रितेश के पिता केंद्रीय मंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख का निधन पिछले साल अगस्त में हुआ था।