28 फरवरी 2013
नई दिल्ली। अभिनेता रितिक रोशन ने अपना राज खोलते हुए कहा कि अब उन्होंने हकलाना छोड़ दिया है और यह एक वाक्-चिकित्सक की सहायता से मुमकिन हुआ। रितिक ने यूटीवी स्टार पर प्रसारित कार्यक्रम 'ये है मेरी कहानी' में यह खुलासा किया।
इस शो के सेट से एक स्त्रोत ने कहा कि रितिक के बड़े होने के साथ ही हकलाना शुरू हुआ, वह अपने घर के सहायकों के उच्चारण की नकल करता था, वास्तव में उसने उस तरह बोलना शुरू कर दिया और वाक चिकित्सक से परामर्श लेने के बाद यह समस्या दूर हो सकी।
रितिक ने फिल्म इंडस्ट्रीज में अपने पिता फिल्मकार राकेश रोशन के सहायक निर्देशक के रूप में काम करना शुरू कर दिया, 2000 में रितिक ने फिल्म कहो ना प्यार है से अपना अभिनय कॅरियर शुरू किया।