28 अगस्त 2013
चेन्नई|
सुपरस्टार महेश बाबू की तेलुगू एक्शन-ड्रामा फिल्म 'अगाडू' के लिए अभिनेत्री श्रुति हासन से संपर्क किया गया है। एक सूत्र के अनुसार पूर्व में यह प्रस्ताव अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को दिया गया था। फिल्म निर्देशक के करीबी सूत्र ने आईएएनएस से कहा, "फिल्म 'अगाडू' में मुख्य नायिका के लिए अभिनेत्री श्रुति हासन का नाम सामने आया है। हालांकि, निश्चित रूप से अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है चूंकि श्रीनू वैतला (निर्देशक) का अंतिम फैसला अभी बाकी है। चंद और सप्ताहों में तस्वीर एकदम साफ हो जानी चाहिए।"
कुछ माह पूर्व इस भूमिका के लिए तमन्ना को चयनित कर लिया गया था। लेकिन चूंकि श्रुति तेलुगू फिल्म उद्योग की सबसे तराशी हुई अभिनेत्री हैं तो अब उनके नाम पर विचार हो रहा है।
वैसे अभिनेत्री तमन्ना की पिछली चार तेलुगू फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में असफल रही थीं। वहीं, श्रुति की 'गब्बर सिंह' और 'बालुपू' अतिसफल रहीं।
श्रीनू और महेश बाबू तेलुगू की अतिलोकप्रिय फिल्म 'दोकुडू' के बाद दूसरी बार साथ आ रहे हैं। फिल्म संभवतया नवंबर में देखने को मिले।
इस बीच श्रुति को अपनी फिल्म 'रमैया वस्तावैया' के प्रदर्शन का इंतजार है।