11 अप्रैल 2014
लॉस एंजेलिस|
हॉलीवुड गायक रॉबिन थिक के पिता एलन का कहना है कि पत्नी पाउला पैटन से अलगाव के बाद रॉबिन अपने संगीत करियर में अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने संगीत को ही अपना नया साथी बना लिया है और उसमें पूरा ध्यान दे रहे हैं। रॉबिन और पॉला नौ साल के वैवाहिक जीवन के बाद हाल ही में अलग हुए हैं।
'इंटरटेनमेंट टुनाइट कनाडा' शो में एलन ने कहा, "रॉबिन ने खुद को संगीत में डुबो दिया है। अगले कुछ महीनों में उसका एक बेहतरीन अलबम आने वाला है.. उसने इसे लगभग पूरा कर लिया है।"
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि रॉबिन और पाउला फिर साथ हो सकते हैं, एलन ने कहा, "दोनों वयस्क हैं। मैं उन पर कुछ थोपूंगा नहीं।"