4 सितम्बर 2013
लास एंजेलिस|
हॉलीवुड अभिनेत्री रूनी मारा कहती हैं कि स्कूल के दिनों में वह दूसरे बच्चों के साथ घुल-मिल नहीं पाती थीं और ज्यादातर समय अकेले ही काटती थीं। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, 28 वर्षीया रूनी लोगों के साथ खुद को सहज महसूस नहीं कर पाती थीं। रूनी ने 'द गर्ल विद द ड्रैगन टैटू' और 'द सोशल नेटवर्क' जैसी फिल्मों में काम किया है।
पत्रिका 'लुक' के अनुसार रूनी ने कहा, "मैं बेहद शर्मीली थी। मुझे दूसरे लोगों के साथ मिलने-जुलने में घबराहट होती थी। स्कूल में खाली समय मैं अकेले ही रहती थी। इसलिए स्कूल के दिनों की यादें मेरे लिए बहुत सुखद नहीं हैं।"
आज भी रूनी कभी-कभी अकेले रहना पसंद करती हैं। उन्होंने कहा, "मुझे दोस्त बनाने और मिलनसार बनने में काफी वक्त लगा। आज भी मुझे अकेले समय बिताना, अपने बारे में सोचना और आस-पास की चीजों को निहारना अच्छा लगता है।"